संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जहां एक तरफ ईद उल अजहा का त्योहार नजदीक आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कई बकरे इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं. मंदसौर और भोपाल के बाद अब उमरिया के नौरोजाबाद तहसील के विंध्या कॉलोनी में एक बकरा इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बकरे की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए रखी गई है। 1 साल, 3 महीने के इस बकरे की अब तक 40 लाख रुपए तक की बोली लग चुकी है।

मालिक का कहना है यह बकरा जिसकी किस्मत में होगा उसी के पास जाएगा। इसे देखने के लिए लगातार लोगों की भीड़ जुट रही है।
ईदुलजुहा में अभी वक्त है, लेकिन पूरे जिले में चर्चा का विषय बने इस बकरे का वजन 1 क्विंटल 3 किलो है। बकरे के मालिक मोहम्मद फारुख और विंध्या मस्जिद के ईमाम मोहम्मद जावेद खान असरफी के मुताबिक इस बकरे के कान के नीचे मोहम्मद का नाम लिखा हुआ है। इसलिए धार्मिक दृष्टि से इस बकरे का महत्व बढ़ गया है। मालिक मो. फारूख का कहना है कि उन्होंने इसे बड़े प्यार से पाला है।

इसे भी पढ़ें ः MP में बकरों की भी ईद, सरताज और कांचा भोपाली की इतनी कीमत…

विंध्या कॉलोनी निवासी मालिक मो. फारूख ने बकरे को तोता परी नस्ल का बताया. उनका दावा है कि इस बकरे की खासियत की जानकारी लगने के बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क किया। अभी तक बकरे की 40 लाख की बोली लग चुकी है। उन्होंने कहा, इस बकरे की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रखी है। वो कहते हैं कि जिसकी किस्मत में होगा ये उसी के पास जाएगा।

ईदुलजुहा का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फारूख की इस बकरे के प्रति मोहब्बत बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि बकरे के कान के नीचे  हजरत मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नाम लिखा हुआ है. जिसके बाद से आसपास के लोगों की 0इसे देखने के लिए आवाजाही बढ़ गई है। कई शहरों से भी लोग पहुंच कर मोलभाव कर रहे हैं। बकरे की वजह से उनकी पहचान दूरदराज तक पहुंचने से वे अपने को बेहद खुशनसीब मान रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, FIR दर्ज

मामले में ईमाम आलिम मोहम्मद जावेद खान असरफी ने कहा कि ईदुलजुहा के मुबारक मौके पर मोहम्मद के चाहने वाले बकरे की कुर्बानी अल्लाह की राह में करते हैं, लेकिन कुर्बानी के बकरे में यदि मोहम्मद साहब का नाम लिखा मिल जाए, ये तो बड़े ख़ुसनसीबी की बात है। लोग इस बकरे की कीमत सुनकर, तो कुछ लोग बकरे के कान के नीचे उर्दू लब्ज में लिखे मोहम्मद को देखने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः RSS की बैठक में चंपत राय हुए शामिल, भागवत के सामने रखा अपना पक्ष, संघ ने दिया क्षमा दान

देखिये वीडियो: