सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर की स्मृति में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक की स्थापना की गई है. यह नेक पहल पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के द्वारा की गई है.

बुंदेलखंड के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर की स्मृति में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई. जिससे जरुरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी. कोरोना माहमारी में मरीजों को प्राणवायु देने के लिए दाऊ सरदार सिंह स्मृति ट्रस्ट के द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदकर उनका एक बैंक बनाया गया है. इन तमाम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से लोगों को ऑक्सीजन फ्री में दी जाएगी.

Read More : निजी अस्पताल सरकार के आदेश को दिखा रहे ठेंगा, चिरायु के बाद इस अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से किया मना, मरीज को धक्का देकर निकाला बाहर

इसकी जिम्मेदारी शहर के लाइफ केयर अस्पताल को सौंपी गई है. डॉक्टर सुमित उपाध्याय के द्वारा यह ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लोगों को एक निश्चित समय के लिए उपलब्ध रहेंगे. इनसे लोगों में होने ब्लैक फंगस की बीमारी से भी निजात मिलेगी. बताया जाता है कि ऑक्सीजन के लिए जो कमर्शियल सिलेंडरों का उपयोग होता उससे ब्लैक फंगस का संक्रमण ज्यादा होता है. इसलिए उन्होंने लोगों को और बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है. जरूरतमंद लोगों को यह दिए जाएंगे.

Read More : ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’! बदमाशों ने युवक पर किया 3 राउंड फायरिंग, बैग में रखी मां लक्ष्मी की किताब से बची जान