दिनेश शर्मा, सागर। कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस की पूर्व महिला विधायक की नेक पहल सामने आई है. वे परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही दवाइयों की किट बनाकर जरुरतमंदों लोगों को नि:शुल्क बांट रही हंै. उनकी दवाइयों को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने या सैंपलिंग के बाद सतर्कता के तौर पर ले सकते है. कोरोना गाइडलाइन के तहत जिन दवाओं को लेना है उनके लिए उन्होंने पूरी किट बनाई है.
इन दवाइयों की किट मुफ्त में बांट रही हैं कांग्रेस की पूर्व विधायक पारुल साहू. पूरा परिवार और अन्य लोग घर में बैठकर यह किट बनाते है. उनके पति कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अब अपडेट किट उपलब्ध कराएंगे, जो होम आइसोलेशन में मददगार साबित होगी. इस किट में बाकायदा दवाइयों के नाम, कब कौन सी गोली लेना है, सब कुछ लिखा है. दवाइयां भी अच्छी कंपनियों की है.
एंटीबायोटिक, विटामिन, सर्दी, खांसी, बुखार की गोली ब्रांडेड कंपनियों की
कोरोना संक्रमण में सही समय पर दवा मिले या थोड़ी बहुत लक्षण दिखे तो क्या करें? इसका उपाय निकाला विदेशों में पढ़ी और सागर जिले की कांग्रेस की पूर्व विधायक पारुल साहू केसरी और उनके परिवार ने. पारुल का मानना है कि लोगों को अभी भी दवा नहीं मिल पा रही है. सैंपलिंग में देरी होने से संक्रमण बढऩे का खतरा रहता है. ऐसे में दवा जरूरी है. उन्होंने एक मेडिकल किट तैयार की है, जिसमें एंटीबायोटिक, विटामिन, सर्दी, खांसी, बुखार की गोली ब्रांडेड कंपनियों की हैं इनको व्यवस्थित तरीके से पैक कर हॅास्पिटल और लोगों के जरिये बंटवा रही है. उन्होंने खुद इसकी शुरुआत एक अस्पताल से बाहर से की है. करीब एक महीने में एक हजार से अधिक लोगों को मुहैया करा चुकी हैं. किट को प्रिंट कराकर इसमें दवा के पूरी जानकारी और हिदायतें लिखवाई है. लोगों की मानें तो यह तरीका कारगर भी लग रहा और लाभ भी मिला है.
Read More : लॉकडाउन में भू माफिया बेखौफ, यहां धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन, वीडियो वायरल
वे कहती है कि कोविड केयर सेंटर पर इनको बांट रही हूं. उन्होंने सरकार से अपील है कि लोगों को एंटीजन किट मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराए, ताकि लोग खुद अपना टेस्ट कर सके. मेरे पति भी पाजिटिव हुए थे. इसके बाद एक और किट तैयार की है जो कोरोना पाजिटिव व्यक्ति इनको डॉक्टर्स की सलाह से ले सकते हैं.
Read More : अब इस सांसद के लापता होने के लगे पोस्टर, पोस्टर वायरल होने के बाद हुए एक्टिव
कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके पारुल साहू के पति नीरज केशरवानी कहते है कि कोविड में पहले पांच दिन बड़े अहम होते है. इनमें यदि इलाज तुरंत शुरू हो जाये तो संक्रमण बढऩे का खतरा कम रहता है. ऐसे में यह मेडिकल किट एक कारगर माध्यम है. हम जल्दी उबर सकते है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक