राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. इससे शासन और प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस महसूस की है. प्रदेश में आज जितने नए एक्टिव केस सामने आए हैं उसकी तुलना में ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं.
शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज पूरे प्रदेश में 11 हजार 671 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं 8087 नए एक्टिव केस सामने आए हैं. जो स्वस्थ मरीजों के अनुपात में कम है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 88 मरीजों की मौत हुई है. पूरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 4 हजार 444 है.
Read More : बदमाशों के दो गुटों में गैंगवार, आधे घंटे तक चली धुंआधार गोलीबारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या कुल स्वस्थ्य हुये लोगों की संख्या से कम है. संपूर्ण प्रदेश में कुल 1736 फीवर क्लीनिक संचालित है, जिसमें बुखार और सर्दी-खांसी के रोगियों का लक्षण अनुसार उपचार किया जा रहा है. वहीं लक्षण अनुसार कोविड-19 का जांच कर सैंपल भी लिया जा रहा है.
Read More : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध अवस्था में हुई टाइगर की मौत, शरीर के कई अंग गायब !
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक