राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 13.68 टन से अधिक सोयाबीन आया तो मध्यप्रदेश सरकार खुद खरीदेगी। केंद्र सरकार का मध्यप्रदेश के लिए 13.68 मीट्रिक टन सोयाबीन एमएसपी पर खरीदी का लक्ष्य है। इससे ज्यादा सोयाबीन बिक्री के लिए आता है तो राज्य सरकार अपने स्वयं के वित्तीय भार पर अतिरिक्त सोयाबीन की खरीदी पर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है।

अच्छी खबरः दो लाख शिक्षकों को जल्द मिल सकता है ₹3000 का तोहफा, चौथा वेतनमान स्वीकृत करने की तैयारी

अतिरिक्त माल की खरीदी पर होने वाले नुकसान की प्रतिपूर्ति का वित्तीय भार भी राज्य सरकार उठाएगी। कृषि विभाग ने मार्कफेड के जरिए खरीदी का प्रस्ताव तैयार किया है। मध्यप्रदेश में सोयाबीन का कुल उत्पादन लगभग 60 लाख मीट्रिक टन होने की उम्मीद है।

MLA निर्मला सप्रे को BJP ने दिए त्यागपत्र देने का निर्देश, बुधनी, विजयपुर और बीना में एक साथ होगा उप चुनाव

ऐसी सख्ती पहली बार: बिजली बिल जमा न करने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का रुकेगा वेतन, कलेक्टर से लेकर सभी विभागों को लिखा गया पत्र

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m