भोपाल: Good news for Panchayat Sachiv: मध्य प्रदेश के पंचायत सचिव के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय किया है। सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर अब सात साल तक अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। पहले यह समय सीमा 3 साल थी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नवंबर 2017 के अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता संबंधी नियम में संशोधन कर दिया है। इस अवधि में अगर पात्रताधारी आश्रित की पढाई न हुई हो तो उसे निर्धारित समय में इसे प्राप्त करना होगा। इसके बाद ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।

शिक्षक दिवस पर CM डॉ. मोहन यादव ने स्व. पिता को किया याद, कहा- शरीर नाशवान है, सच्चे अर्थों में पूज्य पिताजी आज भी जीवित हैं

अनुकंपा नियुक्ति अवधि में बदलाव

अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित होने और पात्रता के निर्धारण को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बहुत शिकायतें थीं। पहले जिले में पद रिक्त न होने पर पंचायत सचिव के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति ही नहीं मिलती थी।

विभाग ने पंचायत अधिनियम के नियम 5 (क) के तहत अब यह प्रविधान कर दिया है कि जिस जिले में पंचायत सचिव सेवारत था, वहां की ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव का पद रिक्त नहीं है, तो उसके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति अन्य जिलों में पंचायत सचिव के रिक्त पद पर दी जाएगी।

‘डीजे वाले बाबू’ ने फोड़ा तहसीलदार का सिर: गाना बंद करने कहा तो लाठी से किया हमला, बाबा रामदेव के धार्मिक कार्यक्रम में हुआ हंगामा

तीन वर्ष से बढ़ाकर सात साल

साथ ही पात्रता की अवधि 2017 में मृत्यु के तीन वर्ष के भीतर रखी गई थी। इसके कारण कई पात्र आश्रित अनुकंपा नियुक्ति पाने वंचित रह गए थे। जबकि, सामान्य प्रशासन विभाग ने यह अवधि सात वर्ष निर्धारित की है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने भी अब सामान्य प्रशासन विभाग की तरह अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता तीन से बढ़ाकर सात वर्ष कर दी है। इसका लाभ यह होगा कि जो आश्रित शैक्षणिक अर्हता पूरी नहीं कर पाए थे, उन्हें अवसर मिल जाएगा। प्रदेश में 23 हजार से अधिक पंचायतें हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m