राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी निजी और दूरस्थ विश्वविद्यालय, शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त अशासकीय व शासकीय महाविद्यालय के कुलसचिव और प्राचार्य को यह आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि कॉलेजों में परीक्षाओं को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई थी. वहीं विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे. उच्च शिक्षा विभाग ने उनकी चिंताएं दूर कर स्पष्ट कर दिया है कि अब ओपन बुक से परीक्षा आयोजित की जायेंगी. वहीं पिछले साल से लेकर इस साल तक कॉलेजों में नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लग पाई है. इससे कला और कामर्स संकाय के विद्यार्थियों को पढ़ाई में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. वहीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को नियमित रूप से कॉलेज नहीं लगने एवं ऑनलाइन क्लास से कुछ नुकसान हुआ है. इस संकाय के अधिकतर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ट्यूशन लेकर अपनी पढ़ाई और कोर्स पूरी किए हैं.

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम ओपन बुक से होंगे. वहीं ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के चौथे सेमेस्टर की एग्जाम जून में आयोजित की जाएगी. ग्रेजुएशन के पहले, दूसरे तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में होंगी.

Read More : आयुर्वेदिक अकादमी लंदन के साथ मिलकर जीवाजी विश्वविद्यालय करेगा आयुर्वेद को प्रमोट, जेयू और आयुर्वेदिक अकादमी लंदन के बीच एमओयू