![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
डिंडौरी. जिले के शहपुरा थानांतर्गत रनगांव में एक वहशी पति द्वारा पत्नी को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी को कैंची से वार कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले शराब के नशे में प्यारेलाल और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद बढऩे पर शराब के नशे में प्यारेलाल ने पास में रखी कैंची से वार कर पत्नी को घायल कर दिया. परिजनों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था. दो दिन बाद उसकी हालत ज्यादा बिगडऩे पर उसे जबलपुर उपचार के लिए ले जा रहे थे, उसने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मौत की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल करने में जुट गई. थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू से जांच कर रही है.
बता दें कि कोरोना कर्फ्यू में शराब दुकानें बंद हैं. इसके बाद भी शराब के आदी लोगों को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है. शराब की वजह से अपराध में बढ़ोत्तरी हो रही है. शराब की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई. आज इसी शराब ने एक हंसते खेलते परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया.
Read More : एकात्म दिवस पर सीएम शिवराज ने दिया जनता को संदेश, कहा- अद्वैत भाव का संदेश जनता तक पहुंचाएगी सरकार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक