कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के AGP (शासकीय अधिवक्ता) का जनकगंज इलाके में कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद की घटना CCTV में कैद हुई है। AGP ने थाने पहुंचकर आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी AGP के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। FIR दर्ज नहीं होने से वकीलों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

उनके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया

दरअसल शासकीय अधिवक्ता सचिन अग्रवाल ने जनकगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ लगभग आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है। रविवार सुबह सचिन अग्रवाल जनकगंज क्षेत्र में स्थित फ्रूट मंडी में दूध लेने पहुंचे थे। जहां पहले एक बुजुर्ग से उनका विवाद हुआ तो बुजुर्ग ने उनके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया। विवाद और आगे बड़ा तो कुछ युवक मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जबरदस्ती अपने घर के अंदर ले गए जहां उनके साथ बेहरमी से मारपीट की गई।

थाना परिसर में खुदकुशी की कोशिश का मामला: इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, जमीन विवाद में लगाई

वकीलों ने थाने पर हंगामा भी किया

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसकी शिकायत थाने में लेकिन पुलिस से शिकायत के बाद तत्काल FIR नहीं होने से वकीलों ने थाने पर हंगामा भी किया। उधर दूसरा पक्ष भी शिकायत करने थाने पहुंचा। वहीं दोनों तरफ से शिकायती आवेदन लेने के बाद पुलिस का कहना है कि ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार और जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी। वहीं वकीलों ने जल्द FIR नहीं होने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी है।

सोने के बिस्किट बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ीः 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H