राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह में मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन से 7 मीरजों की मौत मामले के बाद सरकार एक्शन मोड पर है। पूरे प्रदेश में फर्जी डॉक्टरों को ढूंढने का अभियान सरकार चलाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह निर्देश दिए हैं। वहीं मामले को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

हेल्थ डिपार्टमेंट कड़ी कार्रवाई करें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा- मैंने निर्देश दिए हैं कि ऐसे और भी कहीं मामले हों तो हेल्थ डिपार्टमेंट कड़ी कार्रवाई करें। इस मामले में कार्रवाई की ही जा रही है। इस तरह की छिपी हुई बातें सामने आती हैं तो सरकार कार्रवाई करती है। तुरंत एक्शन होता है, इसी कारण हमारी सरकार की साख बनी है।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमा गई

इधर मामले को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवि सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- डॉक्टर ने 13 आपरेशन किए और 7 लोगों की मौत हो गई। डॉक्टर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो, पीड़ितों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।रवि सक्सेना का आरोप है कि- प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमा गई हैं। स्वास्थ्य महकमा कुंभकरण नींद सो रहा है। फर्जी डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं। एमपी में अमानक दवा भी बिक रहीं है। झोलाछाप डॉक्टर भी इलाज कर रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड में भी निजी अस्पतालों में जमकर धांधली चल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H