शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तेजी से जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। साइबर ठग, नागरिकों में दहशत फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। हम सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर रहे हैं कि ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और साथ ही अपने जिलों में डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तीव्रता से जागरूकता भी फैलाएं।
CM डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से “मन की बात” कार्यक्रम में कहा था कि डिजिटल अरेस्ट (ऑनलाइन ठगों) जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं है। प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु सरकार और पुलिस प्रशासन भी निरंतर जागरूकता अभियान भी चला रहा है। गौरतलब है कि मऊगंज में एक महिला ने डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी। वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है जहां बीएसएप के इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर 70 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक