हरदा। राज्यभर में शुक्रवार को हुई ओलाविृष्ट और बारिश से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार ने आरबीसी 6 (4) के तहत राहत देने की घोषणा की है। राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रभावित जिलों के कलेक्टरों को मौका निरीक्षण और वीडियोग्राफी कराकर पंचनामा बनाए और आरबीसी के तहत किसानों को राहत देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है. किसानों का संकट सरकार का संकट है. हम किसानों को हुए नुकसान को सहन करेंगे.

बता दें कि आज प्रदेश के देवास, सीहोर, हरदा सहित विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई है. इससे राज्य के विभिन्न जिलों के किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. कृषि मंत्री की घोषणा से बारिश से चिंतित किसानों को राहत मिलेगी.

NSUI के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में की तोड़फोड़, समस्याओं को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन, देखें VIDEO