भोपाल/ उज्जैन। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगुभाई छगनभाई पटेल ने शपथ ग्रहण करने के बाद शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सुबह 11 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन अर्चन किया.
महाकाल मंदिर में पूजन पंडित घनश्याम शर्मा ने करवाया. राज्यपाल ने गणपति मंडप की बेरीकेटिंग की प्रथम रो से पूजन अर्चन किया. राज्यपाल के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें ः रावण पहुंचा नेमावर: पीड़ित परिवारों से चंद्रशेखर करेंगे मुलाकात, CM से की CBI जांच की मांग
आपको बता दें कि मंगूभाई पटेल मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल बन गए हैं. उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने गुरुवार को शपथ दिलाई थी. शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्य प्रदेश की निवर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें ः MP में 12 जुलाई से हड़ताल पर प्राइवेट स्कूल, आज से ‘पेन डाउन’
मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात से हैं और वहां की नवसारी और गणदेवी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. मंगू भाई गुजरात सरकार की कैबिनेट में वन मंत्री रह चुके हैं. 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री थे, तब मंगूभाई पटेल गुजरात विधानसभा के सभापति थे. वो जनसंघ के दौर से अपना सियासी सफर शुरू किया और बीजेपी कार्यकर्ता से नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई. वो गुजरात भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य और प्रदेश संगठन महामंत्री रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक : पढ़ाने की आड़ में शिक्षक कर रहा था छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक