उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस बार श्रावण मास में भगवान महाकाल की सवारी और श्रावण महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। प्रत्येक सवारी की अलग-अलग थीम होगी, जो भक्तों को आकर्षित करेगी। पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी, जिसकी थीम “वैदिक उद्घोष” होगी। इसके बाद दूसरी सवारी 21 जुलाई को लोक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ, तीसरी सवारी 28 जुलाई को पुलिस, आर्मी, होमगार्ड और निजी बैंड की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ, चौथी सवारी 4 अगस्त को मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों जैसे मांडू के महल, सांची के स्तूप, खजुराहो के शिव मंदिर, और अन्य की झांकियों के साथ, पांचवीं सवारी 11 अगस्त को धार्मिक थीम के अंतर्गत श्री कृष्ण पाथेय और प्रदेश के धार्मिक स्थलों की झांकियों के साथ निकलेगी। अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को होगी, जिसमें 70 से अधिक भजन मंडलियां भक्ति भरे प्रस्तुतियां देंगी।

READ MORE: 14 जुलाई महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट रुद्राक्ष की माला धारण कर राजा बने बाबा महाकाल, सावन के पहले सोमवार पर कीजिए भोले भंडारी के अद्भुत दर्शन

साथ ही, महालोक में सावन माह में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। श्रावण महोत्सव हर शनिवार शाम 7 बजे त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन उज्जैन की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को और भी भव्यता प्रदान करेगा।

READ MORE: कूनो नेशनल पार्क छोड़ सैर पर निकली ज्वाला, सड़क किनारे 2 चीतों के साथ बारिश का लिया आनंद, तभी आ गई बस और फिर…, देखें Video

सावन के पहले सोमवार में बाबा पालकी में श्री मनमहेश रूप में विराजित होंगे। आपको बता दें कि सावन में हर साल महाकाल अपनी नगरी में लोगों को दर्शन देते हैं।इस सवारी को राजा भोज ने बड़े रूप में शुरू किया था। इस दौरान महलकाल की सवारी नए रथ और हाथी शामिल किए थे। तभी से ढ़ोल नगाड़ों के साथ बाबा की सवारी निकलती है। इस बार महाकाल की ये सवारी 14 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक हर सोमवार को निकाली जाएगी।इसके अलावा 11 अगस्त और 18 अगस्त को भी बाबा की सवारी निकाली जाएगी। इसे उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर की वार्षिक उत्सव यात्रा कहा जाता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H