सतीश दुबे, डबरा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला ग्वालियर जिले के डबरा का है जहां अज्ञात कार ने दादी और नाती-नातिन को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दादी और नाती की मौत हो गई और नातिन घायल है। घायल को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसे में दो मौतः दो बाइक में हुई सीधी भिड़ंत, दो लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, एक घायल

दरअसल हादसा ग्वालियर जिले के डबरा सिंध पुल के पास मॉडल स्कूल के सामने की NH 44 का है जहां अज्ञात कार की टक्कर से वृद्ध महिला ओर उसके नाती की मौत हो गई। हादसे में घायल 8 वर्षीय नातिन को ग्वालियर रेफर किया है। विमला जाटव 55 वर्ष नाती पाऊं जाटव की घटनास्थल पर ही मौत हुई है। दोनों के शव को पुलिस ने पीएम हाउस में रखवाया है।कोचिंग पढ़ाकर नाती–नातिन को घर के लिए लेकर महिला विमला निकली थी। मृतक वार्ड क्रमांक 28 के निवासी एवं मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल रपुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Today Weather Report: प्रदेश में 3 दिन तक ठंड से मिलेगी राहत, कहीं होगी बूंदाबांदी तो कहीं

राजधानी में बनेगी अत्याधुनिक मीडिया फॉरेंसिक लैबः पहले चरण में परियोजना के लिए 120 करोड की स्वीकृति,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H