शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पोते ने बुजुर्ग दादी को मौत के घाट उतार दिया है। 90 वर्षीय महिला की लाश निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली है। बिल्डिंग में लाश मिलने की सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी पोता वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल में 36 मिमी बारिश दर्ज,

उसी बिल्डिंग में आरोपी के पिता करता था चौकीदारी

दरअसल मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी। गौतम नगर इलाके के निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है। मृतक महिला का नाम अतवारी गोंड, उम्र 90 वर्ष और आरोपी पोता का नाम कार्तिक गोंड है। आरोपी का पिता जीत गोड़ उसी बिल्डिंग में चौकीदारी करता था।

14 जुलाई महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट रुद्राक्ष की माला धारण कर राजा बने बाबा महाकाल, सावन के पहले

पोते ने दादी को घर से भगा दिया था

बताया जाता है कि लगभग 25 दिन पहले आरोपी के पिता जीत छपरा के पास अपने गांव गया था। राजधानी भोपाल के अर्जुन नगर में बहू अपने साथ दादी को नहीं रखना चाह रही थी। बहू का कहना था कि दादी को पालने के लिए पैसे नहीं भेज रहे हो तो आकर ले जाओ। बेटा जीत दादी को गांव से भोपाल लेकर आया था। लगभग 25 दिन पहले जब इनके लड़के (जीत) गांव गया था तब कुछ दिन बाद पोते ने दादी को घर से भगा दिया था। विवाद के बाद बीते 10 दिनों से दादी इसी बिल्डिंग में रह रही थी और रविवार को पोते ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H