कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने शादी की तैयारी कर रहे दूल्हे को हल्दी की रस्म के बीच से उठाकर हवालात की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपी दूल्हे की 4 जुलाई को शादी होना तय हुई थी। प्रेमी द्वारा इस धोखेबाजी का पता चलने पर प्रेमिका ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जहां प्रेमिका ने प्रेमी द्वारा शादी का वादा कर दुष्कर्म और 6 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रेमिका ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
दरअसल ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढी गुढा का नाका पर रहने वाली युवती ने कल रात थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी दशरथ कुशवाह का रिश्तेदार होने के नाते घर पर आना-जाना था। इस बीच 2020 में उससे 15 साल की उम्र में प्रेम प्रसंग हो गया और उसने शादी का वादा कर 15 साल की उम्र में ही उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस तरह 6 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। युवती घर पर अकेली होती तब आरोपी उसके घर पर आकर उसके साथ संबंध बनाता था। शादी को लेकर पहले उसके परिवार वाले दशरथ कुशवाह के साथ तैयार नहीं थे। लेकिन अब उसके परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन दशरथ ने अन्य युवती से सगाई कर ली। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी दशरथ कुशवाह ने सगाई तोड़कर उसके साथ कोर्ट मैरिज का भरोसा दिया। लेकिन फिर वह बाद में उससे शादी करने से मुकर गया।
हल्दी की रस्म के बीच पहुंची पुलिस
4 जुलाई को दशरथ की दूसरी जगह युवती से शादी होना तय हो गई थी। तभी पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दशरथ के घर पहुंची तो वहां हल्दी की रस्म और शादी की तैयारी चल रही थी। तभी पुलिस उसे दूल्हा बनने और बारात ले जाने से पहले ही हल्दी की रस्म से उठाकर गिरफ्तार कर थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दशरथ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें