कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में HMPV वायरस के संक्रमण का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा HMPV के मरीज सामने आए हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जबलपुर और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की सभी इकाइयों को पूरे ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को जरूरत के हिसाब से आइशोलेशन में रखने की बात कही है। कोरोना संक्रमण की तरह ही HMPV के लक्षण है।

MP के निजी विश्वविद्यालय की होगी जांच: UGC ने उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग को लिखा पत्र, राज्य सरकार

स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के सिम्टम्स आने पर घरों पर ही रहने की अपील की है। भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। बताया कि हवा के कॉन्टेक्ट में आने से HMPV संक्रमण और फैलता है। संक्रमण को लेकर जल्द हेल्थ गाइडलाइन जारी हो सकती है। जानकारी डॉ संजय मिश्रा, रीजनल डायरेक्टर, हेल्थ ने दी है।

आखिर चीन से ही क्यों दुनिया में पनपते हैं खतरनाक वायरस: पहले कोरोना, अब HMPV का खौफ, इस महामारी से वैश्विक स्तर पर 50 मिलियन लोगों की हुई थी मौत, जानिए 100 सालों का इतिहास

डॉ संजय मिश्रा, रीजनल डायरेक्टर, हेल्थ

MP में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर सरकार सख्तः CM डॉ मोहन ने सभी जिलों के कलेक्टर- एसपी को कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m