
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) पर उस समय हड़कंप मच गया, जब जीआरपी ने पंजाब जा रहे 3 मजदूरों को बरामद (3 Labourers Recovered) किया। इन मजदूरों को लालच देकर धर्म परिवर्तन (Religion Change) करने के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते पुलिस ने आरोपियों की योजना पर पानी फेर दिया।
यह है पूरा मामला
जीआरपी को सूचना मिली थी कि, कुछ लोग पातालकोट एक्सप्रेस में बैठकर धर्मांतरण करने के लिए पंजाब जा रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले इन लोगों को धर्मांतरण के बदले एक-एक लाख रुपए, बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा और विदेश भेजने का लालच दिया गया है। फिर क्या था सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद जीआरपी ने ग्वालियर पहुंचते ही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में छानबीन की। जिसमें एस-5 कोच से तीन यात्रियों को जीआरपी ने उतारा।
विदेश जाने का दिया लालच
इन मजदूरों के नाम रितेश प्रकाश (37) निवासी मिशन चर्च कंपाउंड, मना विश्वकर्मा (45) निवासी नोनिया करवल परतला और राकेश (41) निवासी छिंदवाड़ा है। मजदूरों ने बताया कि, उन्हें धर्मांतरण के लिए एक लाख रुपए के साथ ही उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने और विदेश भेजने का लालच दिया गया था। फिलहाल ग्वालियर जीआरपी ने तीनों मजदूरों को गंजबासौदा जीआरपी को सौंप दिया है। जिसके बाद गंजबासौदा जीआरपी अब आगे की कार्रवाई करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें