शब्बीर अहमद, भोपाल/मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। अपनी मांगों को लेकर वह लगातार सरकार से नियमितीकरण की गुहार लगा रहे हैं। राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्णय पर आधारित इस मांग का कनेक्शन आज भी पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से है। इसी कड़ी में आज अतिथि शिक्षकों को देखकर शिवराज सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमारा मनोबल स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से टूट गया है… अब आपसे ही उम्मीद है। आप हां या न में जवाब दीजिए।’
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेरुंदा मेंअतिथि शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने नियमितीकरण की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि वह अपना वादा पूरा करें। इस दौरान एक अतिथि शिक्षक ने कहा कि वह हां या न में जवाब दें। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि मंत्री (उदय प्रताप सिंह) के बयान (अतिथि शिक्षक नाम है तो क्या घर पर कब्ज़ा करेंगे) से उनका मनोबल टूट गया है। अब आप पर ही भरोसा है। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस संबंध में बात करूंगा।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि पिछली सरकार ने हमें नियमित करने का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं निकला है. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के साथ-साथ प्रमोशन देने का भी वादा किया था. एक साल बीत चुके हैं. लेकिन अब तक सरकार की तरफ से अतिथि शिक्षकों पर कोई ध्यान नहीं दिया है.
बता दें कि पिछले दिनों नियमितीकरण की मांग लेकर अतिथि शिक्षकों ने राजधानी में तिरंगा यात्रा लेकर पहुंचे थे. बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक नियमित मांग करते हुए भोपाल के अंबेडकर पार्क में जुटे थे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अतिथि शिक्षक भी पहुंची थीं.
गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था। उन्होंने बीते दिनों एक सवाल के जवाब में कहा, नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे? इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। वहीं विपक्ष ने भी उन्हें जमकर घेरा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m