शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अतिथि शिक्षकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तमाम मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने खुद की शव यात्रा निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

जानकारी के मुताबिक, अतिथि शिक्षकों की मांग है कि अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए. इसके साथ ही शिक्षक भर्ती में 50 परसेंट आरक्षण दिया जाए. इन सभी मांगों को लेकर सोमवार को जिले भर के अतिथि शिक्षक खिलचीपुर नाके में एकत्रित हुए.

इसे भी पढ़ें- निगम अफसरों का असंवेदनशील रवैयाः दिव्यांग की दुकान हटाकर भेजा जेल, कमिश्नर के सामने खड़ा कर कांग्रेस ने दिखाई दिव्यांगता

जहां से उन्होंने कलेक्टर कार्यालय तक शव यात्रा निकाली. जैसे ही अतिथि शिक्षक कलेक्ट्रेट के पास पहुंजे तो गेट के बाहर ही पुलिस ने उन्हें रोका लिया. इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया. इसके बाद अतिथि शिक्षकों मुख्यमंत्री के नाम पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस मामले में एडीएम अतिथि शिक्षकों उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया है.

इसे भी पढ़ें- जल्दबाजी में मौत को दावत ! चलती ट्रेन के नीचे आया युवक, बाल-बाल बची जान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m