भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षक बड़ा आंदोलन करेंगे. दरअसल, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के नियमितीकरण को लेकर दिए गए बयान पर अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है. 2 अक्टूबर को सभी जिलों में अतिथि शिक्षक हाथों में काली पट्टी बांधकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे.

इधर, अशोकनगर जिले में अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षा मंत्री अपने शब्दों को वापस नहीं लेते या नियमितीकरण को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं करते हैं. पूरे प्रदेश में अतिथि शिक्षक हाथ में काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे. प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर काम करने वाले सभी संगठनों के पदाधिकारी 20 सितंबर को राजधानी भोपाल में जुटेंगे.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर भड़के MP के मुख्यमंत्री, कहा- साबित हो गया कि पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही कांग्रेस

कल होगा पत्रकारवार्ता

इस दौरान अतिथि शिक्षकों की लंबित मांगों और स्कूल शिक्षा मंत्री के दिए गए बयान को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. 20 सितंबर को ही अतिथि शिक्षक एक पत्रकारवार्ता भी करेंगे. जिसमें संगठन के आगे की कार्ययोजना साझा करेंगे. अगर इसके बावजूद कोई हल नहीं निकलता तो 2 अक्टूबर को भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- MP में वन विभाग का बड़ा कारनामा: अब 6592 वनरक्षकों से 165 करोड़ रुपए वसूलेगी सरकार, जानें क्या है पूरा मामला 

मंत्री ने दिया था ये बयान

बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था कि  “अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण क्यों करना चाहिए. उनका नाम ही अतिथि है. मेहमान बनकर आए हो तो क्या घर पर ही कब्जा करोगे ? मंत्री के इस बयान के बाद से एमपी के अतिथि शिक्षक लामबंद हो गए हैं. शिक्षा मंत्री से माफी मांगने और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m