कमल वर्मा, ग्वालियर। तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक बार फिर से ग्वालियर में एक रिकॉर्ड बनाया गया है. इस बार भारतीय और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत का गायन और कलाकारों ने गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

पंडित रानू मजूमदार के नेतृत्व में ग्वालियर के ऐतिहासिक ग्वालियर किले के करण महल पर यह रिकॉर्ड बना है. यह दूसरा मौका है, जब ग्वालियर में तानसेन समारोह के मौके पर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बना है. इससे पहले तबला वादन में ग्वालियर में इसी स्थान पर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बना था. आज भी देशभर से आए कलाकारों ने वायलिन हारमोनियम बांसुरी तबला सहित 9 डिफरेंट वाद्ययंत्रों पर एक साथ वृहद शास्त्रीय बैंड की समवेत प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

इस आयोजन में एक साथ 536 कलाकारों ने हिस्सा लिया. गुजरात, इंदौर, इलाहाबाद, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई कलाकारों ने भी इस विशेष प्रस्तुति में सहभागी बनाए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बनाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m