हर्षित तिवारी, खातेगांव(देवास)। गुजरात के पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में मध्यप्रदेश के देवास और हरदा जिले के मृत 18 लोगों का नेमावर घाट में एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही चिंता में अग्नि दी गई पूरा माहौल गमगीन हो गया। अंतिम संस्कार में परिजन के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिध मौजूद थे।

जैसे ही डेड बॉडी गुजरात से मृतकों के गृह ग्राम पहुंची वैसे ही चीख पुकार मच गई। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। कुछ देर तक माहौल गमगीन था। प्रशासन ने मृतकों के सिर्फ चेहरे ही देखने दिए। डेड बॉडी घर में ले लाने नहीं दिए। सभी डेड बॉडी एंबुलेंस से नेमावर घाट पहुंची। 18 मृतकों में 10 खातेगांव के संदलपुर और 8 हंडिया के थे। देवास कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार कराया गया।

बता दें कि दो दिन पहले गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। फैक्ट्री में आग लगने के बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए। विस्फोट की वजह से फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। हादसे के वक्त करीब 20 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे। बताया गया कि बॉयलर में आग लगने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ है। वहीं सभी 18 मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H