सुनील शर्मा, भिंड। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने जारी कर्फ्यू के बीच बर्थ-डे पार्टी में भीड़ के बीच बंदूक लहराने का मामला आया है. यहां न सिर्फ बंदूक लहराई गई बल्कि एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात डकैत रामबाबू गड़रिया जिंदाबाद के नारे भी लगे. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही भीड़ तितर-बितर हो गई. पुलिस ने आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक गोरमी थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा का पुरा कचनाव गांव के रहने वाले राजेश पुत्र रामलक्ष्मण बघेल के घर बुधवार को बेटे का जन्मदिन था. कोरोना कर्फ्यू में भीड़ पर लगी रोक के बाद भी बर्थ-डे पार्टी में कई मेहमानों को बुलाया गया था. विशेष मेहमान के तौर पर ग्वालियर से भी गिर्राज पहलवान नामक युवक को बुलाया गया था। वह अपने साथ स्थानीय कलाकारों की रंगारंग पार्टी को लेकर आया था.

लोग भी अपनी बंदूके और तमंचे लेकर निकल आए

जन्मदिन के मौके पर आए कलाकारों की टीम ने पहले तो यहां बुंदेली, बृजभाषा में लोकगीत गाए और फिर फिल्मी अंदाज में दिखाने और शूटिंग करने के लिए क्वारी नदी की बीहड़ों का रुख किया. बीहड़ के लिए जाने से पहले ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया. लोग भी अपनी बंदूके और तमंचे लेकर निकल आए. सैकड़ों की भीड़ छतों पर और सड़क पर एकत्रित हो गई और बंदूकों के साथ हजारों की भीड़ बिना मास्क के शूटिंग देखने बीहड़ में पहुंच गई. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरे और वीडियो लोगों ने मोबाइल कैमरों में शूट कर लिया है.

Read More : हनी ट्रैप का जिन्न आया बाहर, पूर्व सीएम ने कहा- मेरे पास सीडी है, सारंग बोले- कमलनाथ ब्लैकमेलिंग कर विधायक को बचाएंगे

पुलिस को देख लोग तितर बितर हो गए

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को लगी तो तुरंत मौके पर फोर्स भेजा गया. एडिशनल एसपी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भारी भीड़ मिली थी. हालांकि अचानक पुलिस को देख लोग तितर बितर हो गए. कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जांच में आयोजक राजेश पुत्र रामलक्षण बघेल और गिर्राज पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बंदूके लहराने और मृत कुख्यात डकैत के जिंदाबाद के नारे पर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Read More : उमंग सिंघार के मामले में कांग्रेस पर सहकारिता मंत्री का पलटवार, कहा- उनका दोषियों को बचाने का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है