एसआर रघुवंशी, गुना. मध्य प्रदेश की गुना पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा खिलाने वाले सटोरिए पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिए को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लाखों रुपये का हिसाब-किताब मिला है.
दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जयस्तंभ चौराहे के पास एक होटल के सामने मैदान में तीन लोग एक साथ बैठकर अपने-अपने मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों सटोरियों को धर दबोचा. जिसके पास से 36 लाख रुपये का हिसाब-किताब मिला है. पकड़ गए आरोपियों में हेमंत कुमार, पंकज और नवल किशोर के नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन से कबूतर की चोरी: 2 युवक को RPF ने किया गिरफ्तार, कबूतरों से भरे पार्सल भी जब्त
तीनों ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाना स्वीकार करते हुए बताया कि उनका सट्टे का एक पूरा गिरोह है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अन्य पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. जिनकी तलाश की जा रही है. इसी तरह कैंट थाना पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार कर किया है. जिसके पास से 10 लाख से अधिक का हिसाब मिला है. फिलहाल, सटोरिए के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी की सगाई वाले दिन प्रेमिका ने काटा बवाल: 8 साल तक शादी का झांसा देकर रेप करने का लगाया आरोप, पहुंचाया सलाखों के पीछे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें