एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात एक गंभीर घटना घटी। जब ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) के सदस्यों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पांच छात्रों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में 5 लोग घायल हुए है, जिनमें से तीन छात्रों की हालत गंभीर हो गई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बना रहा था Reel बन गया मौत का Live Video: पानी में कूदा युवक फिर वापस नहीं निकला, SDRF टीम कर रही तलाश

रविवार रात करीब 11:00 बजे, एबीवीपी के छात्र को गुना के सिंह टावर के पास AIDSO के लोगों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। उसने अपने साथियों को अपने बचाव के लिए फोन करके बुलाया जिनके बीच देर रात धारदार हथियारों से लड़ाई हो गई। आरोप है कि एआईडीएसओ के सदस्यों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से एबीवीपी के छात्रों पर हमला किया। इस हमले में दिव्यांश बक्षी, कृष्णप्रताप सिंह जादौन, रुद बौहरे, प्रधुम्न प्रताप सिंह पवैया और रुद्रप्रताप सिंह जादौन घायल हो गए। इनमें से तीन छात्रों की चोटें गंभीर बताई जा रही हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एआईडीएसओ के पांच नामजद आरोपियों और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सशस्त्र दंगा करने, मारपीट और गाली-गलौज जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी शुभम राव, प्रहलाद राव, राधेश्याम चन्देल, अमरीक संधू और दिनेश सेन सहित अन्य असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

READ MORE:

घटना के बाद एआईडीएसओ के सदस्य सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और वहां हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की की घटना भी हुई, जिसमें सीएसपी भरत नोटिया सीढ़ियों से गिर गए। पुलिस ने स्थिति को काबू करते हुए असामाजिक तत्वों को कोतवाली से बाहर खदेड़ा और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

ये है झगड़े की वजह

घायल छात्रों ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां मध्यभारत प्रान्त अधिवेशन 19 से 22 दिसम्बर तक गुना में आयोजित होने वाला है। जिसके प्रचार प्रसार के लिए शहर में दीवारों पर हम लोग स्लोगन लिख रहे हैं। हमारे स्लोगन और प्रचार को बिगाड़ने के लिए जानबूझकर एआईडीएसओ के असामाजिक तत्व उन पर पोस्टर चिपका देते हैं। एक दिन पहले हमने उनसे ऐसा करने से मना किया था। इसके चलते हमारे ऊपर हमला किया गया है। 

यह घटना अब राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से तूल पकड़ सकती है, क्योंकि दोनों संगठनों के बीच पहले भी टकराव हो चुका है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह हमला उनके संगठन को कमजोर करने के लिए किया गया है। वहीं, पुलिस और प्रशासन की ओर से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m