एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 की जारी उप चुनाव प्रक्रिया के बीच, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हरिराम सहरिया ने नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर षड्यंत्र रचने और जनता की नाराजगी से बचने के लिए निर्विरोध चुनाव जीतने का हथकंडा बताया है। कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता सितारा को चुनाव में अपना समर्थन देने की घोषणा की है।  

भोपाल में “विमुक्त दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन: कहा- थानों से हटेगी विमुक्त समाज के अपराधियों की लिस्ट

शनिवार को नाम वापसी की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने दावा किया कि नगरपालिका अध्यक्ष के वाहन में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के अलावा निर्दलीय दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों को कलेक्ट्रेट ले जाया गया, और दबाव बनाकर उनका नामांकन फॉर्म वापस लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर स्पष्ट हो जाएगा कि इस षड्यंत्र में कौन शामिल है और किसकी शह पर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। 

हेमलता सितारा को समर्थन

इस घटनाक्रम के बाद पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता सितारा को समर्थन दिया है, और वार्ड 30 में शानदार जीत का दावा किया है। बताया गया कि हेमलता सितारा के बेटे विक्की सितारा कांग्रेस के सक्रिय और पुराने कार्यकर्ता हैं। इसलिए पार्टी ने इन विषम परिस्थितियों में उन्हें चुनाव की बागडोर सौंपी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m