एसआर रघुवंशी, गुना। एमपी के गुना जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दरअसल, यह घटना जंजाली चौकी क्षेत्र के गोडिया गांव की है. बताया जा रहा है कि खेतों में सिंचाई करने के लिए 80 वर्षीय बुजुर्ग गोविंद सिंह भील खेत पर ही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. बीती रात ठंड से बचने के लिए उसने झोपड़ी में अलाव जलाया था. कुछ देर तक आग तापने के बाद वो सो गए, जिसके बाद आग ने झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया.

आग इतनी तेजी से फैली की गोविंद सिंह झोपड़ी से बाहर नहीं निकल पाए. आसपास के लोग जब तक मौक पर पहुंचे तो तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। उनका शरीर पूरी तरह जल चुका था और केवल कंकाल ही बचा था। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौक पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पीएम के लिए राघौगढ़ भिजवा दिया है. इस मामले में SDOP दीपा डुडवे ने बताया कि गोविंद सिंह अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, जिसमें आग लगने से उनकी मौत हो गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m