एसआर रघुवंशी, गुना। सोशल मीडिया पर राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के टैक्सी चलाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। वीडियो में जयवर्धन सिंह स्कूली बच्चों की टैक्सी चलाते हुए नजर आ रहे हैं।  

पांढुर्ना में डायरिया से मौत का मामला, कलेक्टर ने दी सहायता राशि, कमलनाथ ने प्रशासन से कर दी ये मांग…

वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। विधायक जयवर्धन सिंह बड़ा आमल्या गांव जा रहे थे। वह पीपलखेडी से आमल्या जा रहे थे। इसी दौरान स्कूली बच्चों ने उन्हे रोक लिया और उनके साथ फोटो खिंचाने को कहा। जयवर्धन ने रुककर बच्चों के साथ फोटो खिंचवाए। इसके बाद पूछा कहां जा रहे हो, बच्चों ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद पीपलखेड़ी से गाजर आमल्या गांव जा रहे है। इसके बाद जयवर्धन सिंह ने कहा कि वे उन्हें घर तक छोड़ देंगे और खुद टैक्सी की ड्राइवर सीट पर बैठ गए, और उन्हें गांव तक छोड़ा।  

इस मोहब्बत के लिए कोई शब्द नहीं हैं- दिग्विजय सिंह

यह पूरा वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें टैक्सी चलाते समय जयवर्धन का काफिला उनकी टैक्सी के पीछे चलता नजर आ रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा है इस मोहब्बत के लिए कोई शब्द नहीं हैं ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m