मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. गुना में तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई. वहीं कटनी के ढीमरखेड़ा में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इन दोनों मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

एसआर रघुवंशी, गुना. म्याना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नरेंद्र गौतम पुणे से दिल्ली की ओर ट्रक लेकर जा रहा था. म्याना ओवरब्रिज पार करने के बाद वह सर्विस रोड पर ट्रक ट्रक खड़ा कर टायर चेक करने लगा. इसी दौरान सरिए से लदी पिकअप ने नरेंद्र गौतम रौंद दिया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही. ताकि ड्राइवर को पकड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें- ‘भारत सरकार’ लिखी कार का तांडव: शराबी चालक ने बाजार में बाइक सवारों को मारी टक्कर, फिर महिला को कुचला, मौत, कई लोग घायल

अनूप दुबे, कटनी. ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बिचुआ में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 25 वर्षीय मोले लाल आदिवासी की जान चली गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक के साथ जमकर मारपीट की. इधर, हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले को शांत करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m