एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में वकीलों ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते को ‘कलेक्टर’ लिखा पट्टा पहनाकर घुमाया। चक्काजाम प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को भूमाफियाओं की कठपुतली बताया।
दरअसल, गुना कोर्ट को जगनपुर चक में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसका सभी वकील विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वह जिला कलेक्टर के पास ज्ञापन देने गए थे लेकिन वह नहीं आए। जिसके बाद कलेक्टर के विरोध में शहर के हनुमान चौराहे पर अधिककताओं ने जाम लगा दिया।
वकीलों के प्रदर्शन की वजह से हनुमान चौराहे पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। 2 घंटे तक जाम लग गया। जिला कलेक्टर की जगह ADM उनसे बात करने पहुंचे तो नाराज वकीलों ने उनसे बात करने से मना कर दिया।
करीब सवा 2 घंटे इंतजार करने के बाद आक्रोशित वकीलों ने कुत्ते को कलेक्टर बनाया। कुत्ते के गले में कलेक्टर के नाम की पट्टी डाली और उसे ज्ञापन देकर अपना प्रदर्शन खत्म किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें