
एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से उसके पति के सामने ही सेक्स की डिमांड कर डाली। इसके बाद जो कुछ हुआ वह बेहद हैरान करने वाला था।
महिला और उसका पति युवक को जंगल ले गए। जहां पहले उसके पूरे कपड़े उतरवाए। नग्न अवस्था में आते ही उसकी हत्या कर दी और हाथ पैर को बांध कर, कपड़े जलाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद केंट थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है।
पति के जेल जाने के बाद महिला से संबंध बनाता था मृतक
आरोपी भारती दोहरे ने बताया कि मृतक आनंद जाटव उसके पति शिवराज के जेल में रहने के दौरान उससे अवैध संबंध बनाता था। जब शिवराज जेल से बाहर आया तो वह भारती और उसके बच्चों के साथ पिपरौदा खुर्द में किराए पर रहने लगे।
पति के सामने ही संबंध बनाने की करने लगा जिद
25 फरवरी को आनंद जाटव उनके घर पहुंचा और शराब के नशे में शिवराज के सामने ही भारती पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। उसने कहा कि वह उसके पति के सामने ही संबंध बनाना चाहता है। इससे नाराज होकर भारती और शिवराज ने आनंद को मारने की योजना बनाई।
महिला ने पिलाई शराब, उतरवाए कपड़े और कर दी हत्या
योजना बनाकर दोनों अपनी स्कूटी से आनंद को जंगल में ले गए, जहां उसे शराब पिलाई। जब आनंद ने संबंध बनाने के लिए कहा तो भारती ने उससे कपड़े उतारने को कहा। जैसे ही आनंद नग्न अवस्था में आया, भारती और शिवराज ने उसके गले में स्टॉल डालकर गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी दंपति ने आनंद के कपड़े और जूते वहीं जलाए और मौके से फरार हो गए।
हत्या कर कपड़े-जूते जलाए
ग्रामीणों ने बताया कि 25 फरवरी की दोपहर एक अज्ञात महिला और पुरुष ने मृतक आनंद की हत्या कर उसके कपड़े व जूते जलाए थे। हत्या के बाद दोनों एक काले रंग की स्कूटी से वहां से भाग गए थे।
CCTV में स्कूटी से जाते दिखे दंपत्ति
पुलिस ने बताए हुलिए के आधार पर स्कूटी और संदिग्धों की तलाश शुरू की। 40-50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को स्कूटी पर एक महिला-पुरुष जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद संदिग्धों की पहचान अमरोद थाना क्षेत्र के बमौरी गांव के भारती दोहरे और उसके पति शिवराज दोहरे के रूप में हुई।
महिला ने पुलिस के सामने उगला राज
7 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिपरौदा खुर्द स्थित किराए के मकान में रह रही आरोपी महिला भारती दोहरे को गिरफ्तार कर लिया। मौके से घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कूटी भी जब्त की गई। पूछताछ के दौरान भारती ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरा सच उगल दिया।
26 फरवरी को जंगल में मिली थी युवक की नग्न अवस्था में लाश
बता दें कि विलोनिया गांव के पास जंगल में युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और सीनियर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
मृतक के गले में कपड़े का फंदा कसा हुआ था, जबकि उसके हाथ-पैर जूते के लेस से बंधे हुए थे। घटनास्थल पर मृतक के कपड़े और जूते जले हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर मर्ग कायम किया और शव का पोस्टमार्टम कराया।
35 साल के आनंद जाटव के रूप में हुई पहचान
पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए, जिसके बाद मृतक की पहचान म्याना थाना के सफा बरखेड़ा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय आनंद जाटव के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की थी।
आरोपी पति फरार
पुलिस ने आरोपी महिला भारती दोहरे को गिरफ्तार कर 8 मार्च को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी शिवराज दोहरे की तलाश में पुलिस जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें