एसआर रघुवंशी, गुना. मध्य प्रदेश के गुना में जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने जमकर बवाल काटा. वह अपनी भाभी के इलाज के लिए प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाने आया था. लेकिन जब उसे मदद का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो उसने कलेक्ट्रेट परिसर में ही जहर खाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत रोका और समझाने का प्रयास किया.

दरअसल, वर्रया गांव का रहने गोपाल मीना अपनी भाभी शिरोमणीबाई मीना के इलाज के लिए प्रशासन से आर्थिक सहायता मांगने आया था. 13 जनवरी 2024 को शिरोमणीबाई मीना अपने भाई रामनरेश मीना के साथ बाइक से अपने मायके पीपल्या जा रही थी. रास्ते में संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक पार्वती नदी के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में शिरोमणीबाई के सिर में गंभीर चोटें आईं.

इसे भी पढ़ें- लाल बना काल: कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर सब्बल से किया जानलेवा हमला, फिर हो गया नौ दो ग्यारह, जानें क्या है पूरा मामला

दुर्घटना के तुरंत बाद शिरोमणीबाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां आराम न मिलने के कारण परिवार ने उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सिर में गंभीर चोट के चलते इलाज का खर्चा काफी ज्यादा हो गया. जिससे परिवार आर्थिक संकट में आ गया. इसी वजह से गोपाल मीना प्रशासन से मदद मांगने के लिए जनसुनवाई में पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें- रेप केस में भाजपा नेता समेत 3 को जेल: पुलिस ने बनाया सह आरोपी, नाबलिग छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया था Video

जनसुनवाई में गोपाल मीना ने अधिकारियों से आग्रह किया कि उसकी भाभी का इलाज जिस निजी अस्पताल में चल रहा है. प्रशासन वहीं आर्थिक सहायता मुहैया कराए. हालांकि, जब उसकी बात पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो उसने हताश होकर कलेक्ट्रेट में ही जहर खाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- मरीज ने स्टाफ के साथ किया ये काम, फिर बिना कपड़ों के हॉस्पिटल से भागा, सड़क पर लोगों ने बनाया Video

गोपाल का कहना है कि उसकी भाभी की हालत गंभीर है और सिर में चोट होने की वजह से हेड इंजुरी का इलाज आयुष्मान योजना में नहीं आता है. परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं बचे हैं. उसने प्रशासन से अपील की है कि सरकार की किसी योजना के तहत उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि इलाज सुचारू रूप से जारी रह सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H