एसआर रघुवंशी, गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले से 2012 में लापता हुआ एक 14 वर्षीय किशोर अब 13 साल बाद अपने घर लौट आया है. जब वह अपने गांव पाडरखेड़ी पहुंचा तो परिवार की आंखें भर आईं. बेटे को देखकर मां-बाप ने गले से लगा लिया और भावुक होकर कहा- “जैसे भगवान राम वनवास के बाद लौटे थे, वैसे ही हमारा बेटा भी लौट आया. अब हमारा वनवास भी पूरा हो गया है.”

दरअसल, 2012 में रामसिंह लोधा ने विजयपुर थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद उसे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में तलाशा. यहां तक कि एसपी कार्यालय की ओर से युवक का सुराग देने वालों को 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया.

इसे भी पढ़ें- परिवार ने जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार, कुछ दिनों बाद जिंदा देख परिजनों के उड़ गए होश, सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने पकड़ लिया माथा

हरिद्वार से लेकर गुना पहुंची पुलिस

13 साल बाद एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक, जिसकी हुलिया पुराने केस से मेल खाती है, हरिद्वार की एक होटल में काम करता है. इस इनपुट के बाद गुना पुलिस की एक टीम हरिद्वार पहुंची. युवक को पहचानने वाले एक व्यक्ति को भी साथ लिया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस होटल हरी गंगा पहुंची, जहां वह युवक काम करता मिला.

इसे भी पढ़ें- भगवान भरोसे मरीजों की जान: नशे में धुत होकर एंबुलेंस चला रहा था ड्राइवर, पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा

परिवार की भर आई आंखें

पुलिस युवक को लेकर विजयपुर पहुंची. जब परिवार वालों ने उसे देखा, तो भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मां-बाप ने बेटे को गले लगाकर वर्षों का दर्द बाहर निकाला. गांव में भी इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई. परिवार ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की मेहनत, उम्मीद और संवेदनशीलता के कारण ही आज उनका बेटा वापस घर आ सका है.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम अश्लील वीडियो देखते हो…’, Porn Video के नाम पर धमकी, युवक को घर में किया डिजिटल अरेस्ट, फिर की ये डिमांड

युवक की हो चुकी है शादी

युवक अब 27 साल का हो चुका है. उसकी शादी हो चुकी है और एक बेटी भी है. यह बच्चा पढ़ाई में कमजोर था और पिता की डांट से परेशान होकर घर से भागकर हरिद्वार चला गया था. वहां वह एक होटल में काम करने लगा और धीरे-धीरे वहीं की जिंदगी में रम गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H