एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में पुलिस ने जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए मौके से 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से 3 लाख 28 हजार 950 रुपए नकद, 27 मोबाइल फोन और 4 कारें  जब्त की। जिनकी कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई।

पूर्व जनपद सदस्य की घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हत्याः मृतका पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता की पत्नी, पति पहुंचा तो खून से लथपथ शव मिला

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, विधायक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैंची में एक निर्माणाधीन मकान के कमरे में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद विधायक प्रियंका पेंची ने चांचौड़ा थाना प्रभारी TI मचल सिंह मंडेलिया और बीनागंज चौकी प्रभारी SI अजय प्रताप सिंह को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसमें पुलिस की दो टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जहां देखा कि, कई लोग ताश के पत्तों से हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। हालांकि, पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर 27 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।

शराब छुपाने किचन में बनाया सीक्रेट दरवाजा: सिलेंडर हटाते ही पुलिस कर्मियों के उड़े होश, अलग-अलग ब्रांड की इतनी पेटी जब्त  

बतादें कि, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर इतने बड़े जुआ फड़ का संचालन कौन कर रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे। वहीं विधायक प्रियंका पेंची ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि, क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H