एसआर रघुवंशी, गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में डायल-100 के जवानों की तत्परता ने एक 9 माह के मासूम की जान बचा ली. यह घटना बीती रात करीब 1 बजे की है, जब सड़क पर पेट के बल घिसटते हुए एक 9 माह बच्चा पुलिस को मिला. घटना म्याना थाना क्षेत्र की नई सराय रोड की है.

दरअसल, आरक्षक अमन चीमा और पायलेट ब्रजेश प्रजापति को सड़क पर 9 महीने का बच्चा पेट के बल घिसटते हुए मिला. उन्होंने तुरंत बच्चे को सुरक्षित किया और परिजनों की तलाश शुरू की. परिजन कुछ दूरी पर सोते हुए परिजन मिले. उन्होंने बताया कि वे पूनमखेड़ी गांव से जालमपुर गांव जा रहे थे और ठंड के कारण रुककर आग जलाकर आराम कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- MP में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू होकर पलटी यात्री बस, ड्राइवर की मौत, 35 से ज्यादा घायल

इस दौरान बच्चा उनकी नजर से ओझल होकर खेतों की ओर चला गया था. इस संवेदनशील स्थिति में जवानों की सूझबूझ और तत्परता से बच्चा सुरक्षित बचा लिया गया. परिजनों ने बच्चे को सही-सलामत पाकर राहत की सांस ली और डायल-100 के जवानों का आभार व्यक्त किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m