एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में आज बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां मावन क्षेत्र के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तहसीलदार अनुराग जैन, राजस्व निरीक्षक कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए है। टक्कर मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमे भरी मक्के की बोरियां तहसीलदार की गाड़ी के ऊपर जा गिरी। हादसा उस समय हुआ जब अधिकारी जमीन विवाद सुलझाने के बाद वापस लौट रहे थे।

READ MORE: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट: घर के केयर टेकर ने अपने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम, हाथ-पैर बांधकर की पिटाई 

जानकारी के मुताबिक गुना तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग जैन आज पगारा क्षेत्र में एक जमीन विवाद सुलझाने गए थे। उनके साथ आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी भी मौजूद थे। शाम को काम समाप्त कर वे कार से गुना लौट रहे थे। जैसे ही वे मावन के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार पलट गई और ट्रक भी अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। ट्रक में मक्का से भरी बोरियां थीं, जो कार के ऊपर गिर गईं। इससे कार में सवार सभी लोग वाहन के अंदर फंस गए।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मक्का की बोरियों को हटाया और कार में फंसे तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की तत्परता से तीनों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य ग्रामीणों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में जिला अस्पताल पहुंचाया। तहसीलदार अनुराग जैन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

READ MORE: सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी: कार से मिले गोल्ड-कैश जब्ती के बाद बड़ा एक्शन, भारत आने पर जांच एजेंसियां सीधे करेगी गिरफ्तार 

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, एसडीएम शिवानी पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी की। तहसीलदार अनुराग जैन की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उनकी निरंतर निगरानी कर रहे हैं। आरआई और पटवारी का भी इलाज जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m