एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के पठार मोहल्ले से निकली एक बारात में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति बन गई, जब घोड़ी ने अचानक बारात के बीच ही चलने से इंकार कर दिया। यह नजारा देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल, दूल्हा पूरे राजकुमार वाले ठाठ में बग्गी पर सवार होकर निकला था। जैसे ही बारात भौंरा मस्जिद के पास पहुंची, घोड़ी ने अचानक रुककर जैसे ‘ब्रेक’ मार दिया। घोड़ी ने मानो आंखों ही आंखों में कह दिया—”अब मुझसे नहीं चला जाएगा।”
READ MORE: ‘पति-पत्नी और वो’ का बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामाः मारपीट का वीडियो वायरल, मामला पहुंचा थाने
बग्गी चालक ने कभी घोड़ी के कान में कुछ फुसफुसाया, कभी पुचकारा, तो कभी चाबुक दिखाकर डराने की कोशिश की, लेकिन घोड़ी टस से मस नहीं हुई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हार मानते हुए दूल्हे को बग्गी से उतरना पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में एक कार मंगवाई गई, जिसमें बैठकर दूल्हा अपनी दुल्हन लेने रवाना हुआ। इधर घोड़ी ने जैसे चैन की सांस ली, उधर बारातियों ने बग्गी चालक पर गुस्सा उतारा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम ने बारात का मजा किरकिरा कर दिया, लेकिन यह वाकया लोगों के लिए हंसी का कारण भी बन गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें