एसआर रघुवंशी, गुना. एमपी की गुना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 2 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती और बलवा जैसे कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों बदमाशों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

इस मामले में एसपी अंकित सोनी ने बताया कि बुधवार को गढ़ला के जंगलों में बदमाश मोहरसिंह पारदी और महेंद्र पारदी की होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर दो थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने पति के उतारे कपड़े, फिर बीच सड़क पर किया ऐसा काम, VIDEO देख आप भी कहेंगे- हद हो गई…

बता दें कि मोहरसिंह पारदी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस पर आईजी ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जबकि महेंद्र पारदी पर भी हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा जैसे कुल 24 आपराधिक केस दर्ज हैं. इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

इसे भी पढ़ें- अवैध Liquor बेचने वालों से उलझना पड़ा महंगा: 20 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H