एसआर रघुवंशी, गुना। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी बुधवार को गुना पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने खाद की किल्लत को लेकर बेतुका बयान दिया है. भागीरथ चौधरी ने खाद की कमी का कारण रूस-यूक्रेन के युद्ध को बताया है.
भागीरथ चौधरी ने कहा कि राज्य में खाद की कमी के पीछे विदेशी साजिश है. उनका कहना था कि DAP खाद को बाहर से मंगाना पड़ता है और विदेशी ताकतों ने इसकी कीमतें बढ़ा दी हैं. उनका आरोप है कि यह सब इसलिये किया जा रहा है ताकि भारतीय किसान यूरिया और पेस्टीसाइड का ज्यादा इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें- मुस्लिमों पर RSS की नजर: जल्द शुरू होगा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का ‘सदस्यता अभियान’, जानें कांग्रेस और भाजपा ने क्या कहा?
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने इस खाद संकट को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़ा. उनका कहना था कि पहले रूस और यूक्रेन से DAP के आयात में 14 दिन का समय लगता था, लेकिन अब यह समय बढ़कर 45 दिन तक पहुंच गया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराएं और उसमें जो भी पोषक तत्वों की कमी हो, उसे उसी आधार पर उर्वरक का उपयोग करें.
इसे भी पढ़ें- जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना निष्पक्षता के साथ कराए जाने की मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक