कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर चंबल-अंचल (Gwalior Chambal Zone) में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर अपना टशन दिखाने और लोगों के मन में डर बनाने के लिए लोग ताबड़तोड़ फायरिंग कर हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है।

मध्य प्रदेश में शराबबंदी की उठी मांग: महुआ छोड़ हर तरह की शराब हो बंद, कांग्रेस बोली- आदिवासी क्षेत्रों में चल रही ‘D3’ मुहिम

वायरल वीडियो में एक युवक लाइसेंसी बंदूक से एक के बाद एक दो राउंड फायर करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियो बना रहा शख्स ‘एक ओर एक ओर’ की डिमांड कर रहा है। सोशल मीडिया पर 8 सेकेंड का हवाई फायरिंग का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कानून के रखवाले का बड़ा फर्जीवाड़ाः फर्जी जाति प्रमाण से बन गया टीआई, महकमे में मचा हड़कंप, 25 साल से कर रहा पुलिस विभाग में नौकरी

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसे दीपक गुर्जर नाम के युवक की आईडी से वायरल किया गया है। वहीं वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद से पुलिस फायरिंग करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H