हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के खंडवा जिले के नर्मदा नदी किनारे स्थित भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ कमाया। इसी तरह ओंकारेश्वर में स्थित मठ मंदिरों और आश्रमों में गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नर्मदा तट पर स्थिति आश्रमों में सुबह से ही भक्तों ने गुरु पूजन किया। खंडवा दादाजी धाम से दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा।

सावन माह में सुबह 5:00 बजे खुलने वाले मंदिर के पट अब 4 बजे ही खुल जाएंगे। 1 घंटा पहले एवं रात में 2 घंटे देरी से बंद होंगे ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सके। 11.30 बजे मंदिर के पट बंद होंगे यह व्यवस्था पूरे सावन माह लागू रहेगी।

सावन में बाबा महाकाल के भक्तों को सौगात: भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिलेगी

भारी वाहन एक माह तक प्रतिबंध

श्रद्धालु एवं कांवड़ियों की सावन माह में बड़ी- संख्या में जल अर्पित करने ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। इसलिए इंदौर खंडवा इच्छापुर सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों पर प्रतिबंध एक माह तक लागू रहेगा। सभी भारी वाहन धमनोद खंडवा महाराष्ट्र की ओर से रवाना होंगे। सिर्फ छोटे वाहन कार बस एवं पेट्रोल डीजल टैंकरों को निकालने की अनुमति रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H