कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सराफा कारोबारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर टेरर टैक्स मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह इलाके में रंगदारी जमाने के लिए टेरर टैक्स की मांग करते हुए उसे धमका रहे थे। फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें: भोपाल के ‘धनकुबेर’ पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सौरभ शर्मा समेत पत्नी, मां और दोस्तों के खिलाफ समन जारी, जांच के लिए कमेटी गठित

टेरर टैक्स मांग रहे थे बदमाश

दरअसल, लोहा मंडी निवासी बृजेश कुमार सोनी ने हजीरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी चार शहर का नाका इलाके में निशा ज्वेलर्स के नाम से सराफे की दुकान है। बीते 18 दिसंबर की शाम से लेकर 20 दिसंबर तक लगातार मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहे थे और बचने के लिए पांच लाख रुपए का टेरर टैक्स मांग रहे थे। धमकी से घबराकर व्यापारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। 

यह भी पढ़ें: 28 दिसंबर तक चुन लिए जाएंगे बीजेपी के जिलाध्यक्ष: बैठक में तय हुई प्रक्रिया और तारीख, इन नेताओं को किया जाएगा पद मुक्त

मंदिर के पास बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

शिकायत मिलते ही पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई। इस दौरान सूचना मिली कि जलालपुर के पास स्थित तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास धमकी देने वाले बदमाश खड़े हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर पुरानी छावनी थाना निवासी सचिन लोधी और राजा की मंडी ग्वालियर थाना निवासी आदित्य प्रजापति को मौके से मौके से धर दबोचा। 

यह भी पढ़ें: स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी से करने लगी इस चीज की जिद, सनकी आशिक ने गुजरात से MP आकर उतारा मौत के घाट, मर्डर के बाद किया ये काम, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

आरोपियों से देसी तमंचा और जिंदा राउंड बरामद

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा और चार जिंदा राउंड और धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने टेरर टैक्स के लिए सराफा कारोबारी को फोन लगाया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m