
कमल वर्मा, ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर से चोरी अजीबोगरीब वारदात सामने आई है. जहां मंदिर में चोरी करने आए चोरों ने पहले मंदिर के बाहर चप्पल उतारे, फिर मंदिर की दहलीज पर देवी को प्रमाण कर अंदर घुसे. इसके बाद शातिरों ने परिसर में लगे 22 घंटे पार कर दिए. यह वारदात कैमरे में कैद हो गई. शिकायत के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत की.
यह मामला आरोन थाना क्षेत्र के पटाई गांव में स्थित खेड़ापति बिंदेश्वरी देवी माता का मंदिर का है. यह मंदिर आसपास के गांव वालों के लिए एक बड़ा आस्था का केंद्र है. बड़ी संख्या में वहां पहुंचते हैं और जिस किसी की भी मनोकामना पूरी होती है तो वह मंदिर में बड़े-बड़े घंटे चढ़ाता है. लेकिन घंटा चोर गैंग मंदिर परिसर में लगे 22 घंटों को चुरा लिया. जिसकी शिकायत गांव वालों ने कई बार थाने में शिकायत की. लेकिन चोरों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें- MP का ‘सचिन टिचकुले’: पहले बनाई घटिया सड़क, PWD ने बिल रोका तो इंजीनियर को पीट दिया
ग्रामीणों की मानें तो इस तरह की वारदात को पिछले 3 साल से लगातार अंजाम दिया जा रहा है. अब तक लगभग 100 से अधिक घंटे गांव और गांव के आसपास के इलाके से चोरी हो चुके हैं. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे नाराज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. ASP निरजंन शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘आपके नंबर से ब्लू फिल्म…’, शिक्षा अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ठगों ने पुलिस बन व्हाट्सएप पर किया कॉल, फिर…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें