कमल वर्मा, ग्वालियर. शहर से एक चार साल का मासूम बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया. लास्ट बार वो सीसीटीवी कैमरे में खेलते हुए नजर आया. इसके बाद से उसका कोई पता चल नहीं पाया है. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला सिरोल थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, यूपी के ललितपुर जिले के रहने वाले देवराज वंशकार सिरोल थाना क्षेत्र के छात्रावास इलाके में रहता है. पति-पत्नी बच्चे के साथ रोजाना कॉस्मो आनंदा इलाके में काम करने जाते हैं. मंगलवार को भी दंपति अपने 4 साल के बच्चे देवराज वंशकार को लेकर काम पर गए थे. वहां से दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक देवराज लापता हो गया.

इसे भी पढ़ें- खरीदने के चंद घंटों बाद खराब हुआ ब्रांडेड फोन, सर्विस सेंटर में जांच कराते ही युवक के उड़ गए होश

परिजनों ने आसपास तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. एक जगह बच्चा सीसीटीवी में खेलते हुए नजर आया. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. हालांकि, बच्चे को गायब हुए 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला पाया है.

इसे भी पढ़ें- बीच बाजार में व्यापारी की गोली मारकर हत्या: दुकान के बाहर मिली नोटों की गड्डी, CCTV खंगाल रही पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H