कलम वर्मा, ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर से ठगी का मामला सामने आया है. जहां दंपति सहित 3 ठगों ने एक ट्रांसपोर्टर को BSF कैंटीन में सप्लाई में पार्टनर बनाने के नाम पर 47 लाख रुपये ठग लिए. ठगी का एहसास तब हुआ, जब पैसा इंवेस्ट करने के बाद ठगों ने कॉल रिवीस नहीं किया. पीड़ित ने पता किया तो उसके नाम पर न कोई टेंडर जारी किया गया था और न ही उसे पार्टनर बनाया गया था. हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के मां वैष्णोपुरम कॉलोनी में रहने वाले हरिओम शर्मा ट्रांसपोर्ट का नाम करते हैं. वह अजय ट्रांसपोर्ट के नाम से कंपनी चलाते हैं. साल 2021 में रामानुज नगर में रहने वाले पुनीत अग्रवाल अपनी पत्नी रिचा अग्रवाल और साथी रामप्रकाश तोमर के साथ हरिओम शर्मा के घर पर पहुंचे और उन्हें बताया कि बीएसएफ में कैंटीन में सप्लाई का ठेका मिल रहा है. अगर चाहे तो उनके साथ पार्टनर बन सकते हैं, जिसमें उन्हें दस प्रतिशत की साझेदारी देंगे.

इसे भी पढ़ें- पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाने वाली याचिका खारिजः हाईकोर्ट ने कहा- आदेश के पालन करना सरकारी मशीनरी की जिम्मेदारी

इसके साथ ही उन्होंने कैंटीन की सप्लाई का टेंडर दिखाया. काम अच्छा होने के चलते वह पार्टनर बनने के लिए तैयार हो गए और शुरूआत में छोटा इन्वेस्ट किया और उन्हें उसका मुनाफा समय पर मिल गया. जिसके बाद हरिओम को उन पर विश्वास हो गया और उन्होंने अपनी कुछ प्रॉपर्टी बेचकर 46 लाख 51 हजार 500 रुपये इन्वेस्ट कर दिया और प्रॉफिट का इंतजार करने लगे. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले तो वह उनसे मिलने के लिए पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- कोटा में MP के छात्र ने किया सुसाइड: JEE की तैयारी कर रहे अभिषेक ने लगाई फांसी, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव  

ठगों ने बताया कि अफसर बदल गया है, इसलिए उन्हें पेमेंट देने में टाइम लग रहा है और इसके बाद जब भी वह पेमेंट लेने के लिए जाते तो कोई न कोई बहाना बनाकर टरका देते थे. जिसके बाद फरियादी बीएसएफ कार्यालय पहुंचा और मामले की जानकारी ली तो पता चला कि जिस फर्म की वह जानकारी ले रहे है, उसका यहां पर कोई टेंडर नहीं है. जब उसने ठगों द्वारा दिए दस्तावेज को दिखाया तो पता चला कि वह फर्जी है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहर: श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, हादसे में 3 साल की मासूम की मौत, 11 से अधिक घायल

इस बात का पता चलते ही फरियादी ने ठगों को फोन कर अपना पैसा वापस मांगने का प्रयास किया. लेकिन उनका न तो कोई फोन उठाया और न ही उनका पैसा वापस किया. जिससे परेशान होकर वह थाने पहुंचा और शिकायत की. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति-पत्नी सहित तीनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m