सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर). SSC (Staff Selection Commission) द्वारा केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों में आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित कराई गई ऑनलाइन परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. दसअसल, ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित BSF ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे तीन राज्यों के 9 फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. इन्होंने लिखित परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठाकर पास कर ली थी. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि कैंडिडेट 21 से 25 जनवरी के बीच बीएसएफ अकादमी में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे. जब उनके दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच किए गए तो उनका भंडा फूट गया. इसके बाद अधिकारियों ने मामले की सूचना बिलौआ थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़कर थाने ले गई. जहां उसने पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गए अभ्यर्थियों की मानें तो बीएसएफ में रिक्त पदों पर भर्ती निकली थी. ऑनलाइन परीक्षा 2024 में हुई थी. आवेदन करने से पहले उनका संपर्क एक दलाल के जरिए परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाली गैंग से हुआ. आधा पैसा पहले और आधा पैसा परीक्षा पास होने के बाद देने की डील हुई थी. गैंग ने छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठाने की व्यवस्था कराई.
परीक्षा के आवेदन पर नाम और डॉक्यूमेंट अभ्यर्थी के लगाए गए. लेकिन फोटो सॉल्वर का लगाया गया. परीक्षा के समय बायोमैट्रिक भी सॉल्वर के ही लिए गए. यही कारण है कि जब परीक्षा पास होने के बाद दस्तावेज, बायोमैट्रिक परीक्षण हुआ तो वह पकड़े गए. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें