कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पॉकेट मार यूं तो आम लोगों की ही जेब काटते हैं। लेकिन अब उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उनके हाथ मंत्रियों को जेबों तक पहुंचने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है मध्य प्रदेश के ग्वालियर से, जहां एक चोर ऊर्जा मंत्री की ही जेब काटने जा पहुंचा। लेकिन इस दौरान उससे एक गलती हो गई, जिसने उसे भीड़ से पिटवा दिया।
मंत्री की जगह दूसरे नेता की जेब में चला गया हाथ
दरअसल, फूल बाग चौराहे पर ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर रैली का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी शामिल हुए। जब वह लोगों से बातचीत कर रहे थे। उस वक्त एक चोर उनके पास जा पहुंचा। मंत्री की गाड़ी में बैठने से पहले उनकी जेब मे हाथ डालने की कोशिश की। लेकिन चोर का हाथ मंत्री की जेब की जगह पास खड़े दूसरे नेताजी की जेब मे चला गया। वह जेब से कुछ चुराता, उसके पहले ही नेताजी ने उसे पकड़ लिया।
मंत्री के करीबियों ने कर दी चोर की पिटाई
यह देख ऊर्जा मंत्री के करीबियों के साथ रैली में मौजूद लोगों ने चोर की मारपीएत के साथ खातिरदारी शुरू कर दी। यह सब देख पास में खड़े पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए। भीड़ ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया, जहां से उसे थाने पहुंचाया गया। घटना के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी वहां से रवाना हो गए।
चोर को पकड़ने वाले शख्स ने कही ये बात
चोर को पकड़ने वाले नत्थू कुशवाह का कहना है कि जैसे ही उनकी जेब में हाथ गया वैसे ही उन्होंने चोर को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पड़ाव थाना TI आलोक सिंह परिहार का कहना है कि संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। ऊर्जा मंत्री की जेब काटने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें