कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेरोजगारी का फायदा उठाकर एक युवती की आबरू लूटने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे बहाने से होटल बुलाकर हवस का शिकार बनाया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है।
होटल में बुलाकर पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक
युवती ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से बेरोजगार थी। इस दौरान उसकी मुलाकात डबरा निवासी अजय शर्मा से हो गई। अजय की काफी जान पहचान है तो लगा कि वह उसे नौकरी दिला देगा। एक दिन युवक ने उसे सिटी सेंटर स्थित एक होटल में बुलाया। इस दौरान कोल्डड्रिंक मंगा कर युवती को पिलाया।
होश आया तो शरीर पर नहीं थे कपड़े
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ होने की वजह से युवती बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसने देखा कि शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। इसके बाद उसे अपने साथ दुष्कर्म के बारे में मालूम पड़ा। आरोपी ने उसका रेप कर इसका वीडियो भी बना लिया और धमकी देने लगा कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह वीडियो वायरल कर देगा। जिसके बाद पीड़िता वहां से घर आ गई।
आरोपी फरार
कुछ समय बाद आरोपी अजय पैसे लेने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा। पैसे नहीं देने पर होटल में बनाया अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत की। ग्वालियर ASP कृष्ण लालचांदनी ने बताया कि आरोपी अजय के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल वह फरार है, जिसके लिए दबिश दी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें